छत्तीसगढ़ में इन दिनों महतारी वंदन योजना का स्वैग चल रहा है।
पूरे प्रदेश में महिलायें केंद्र और राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले
वर्ष के 12,000 रुपये अपने बैंक खाते में पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया और इसमें सफल भी रहे।
यहाँ हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं,
जिसे आप घर बैठे मोबाईल से भी जांच सकते हैं कि
आपका बैंक खाता ADHAR से लिंक और DBT Enable है या नहीं।
जिन्होंने अपना आवेदन जमा करने से पहले इस बात का ध्यान नहीं रखा कि
उनका बैंक खाता आधार से लिंक और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT Enable) सक्रिय है या नहीं।
जिनका है उन्हें चिंता करने कि जरूरत नहीं, लेकिन जिनका नहीं है ऐसे आवेदक बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
हमने इससे पहले की पोस्ट महतारी वंदन योजना 2024 : आवेदन करने से लेकर भुगतान की स्थिति जानें में बताया था कि आवेदन करने से पहले जांच लें कि
संयुक्त खाता joint Account मान्य नहीं होगा।
और खाता आधार से लिंक और डीबीटी DBT (Direct Benefit Transfer सक्रिय होना चाहिए।
अपने बैंक खाते में डी. बी. टी. लाभ प्राप्त करने के लिए,
कृपया उस बैंक शाखा में जाएँ जहाँ आपने खाता खोला है और बैंक से अनुरोध करें कि
वह बैंक के आदेश और सहमति पत्र को भरकर आपके आधार को आपके खाते से जोड़े।
चलिए जानते है जिनके आवेदन की स्थिति अनंतिम सूची में शामिल है
उन्हें कैसे चेक करना है कि उनका खाता आधार से लिंक है या नहीं
सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाईट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं
इसके बाद आपको इस तरह का dashboard ओपन होगा। कुछ इस तरह जैसे नीचे की इमेज है।
यहाँ आपको अपने आधार नंबर से लॉगिन करना है।
याद रहे आधार में जो मोबाईल नंबर होगा उसी में ओटीपी आएगा।
अब ये जानने के लिए कि आधार में कौन सा मोबाईल नंबर है
उसके लिये आपको Check Aadhaar Validity वाले ऑप्शन में जाना होगा।
Gold Purity Check : एक ऐसा मोबाईल एप, जो सोने के आभूषणों की शुद्धता जाँचने में करता है मदद
Check Aadhaar Validity वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे दिए इमेज की तरह डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
इसमे आधार नंबर डालिए और फिर नीचे दिए Enter Captcha के बगल में दिए कोड को डालना है।
अगर मोबाईल नंबर नहीं है तो आपको NULL लिखा नजर आएगा।
इसके लिए आपको नजदीक के ग्राहक सेवा केंद्र, च्वाइस सेंटर या CSC सेंटर जाकर
अपना हमेशा चालू रहने वाला मोबाईल नंबर जुड़वाना होगा।
जिनका मोबाईल नंबर है उन्हें अब आगे की प्रक्रिया ध्यान से पूरी करनी है।
आधार में लॉगिन होने के बाद आपको Bank Seeding Status का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें
इसके बाद अगर आप पहले लॉगिन नहीं किए हैं तो ऐसा डायलॉग बॉक्स ओपन होगा।
अगर आप पहले से लॉगिन हैं तो आपको Bank Seeding Status विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस तरह दिखेगा
अब यहाँ आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो ऐसा दिखेगा।
उदाहरण के लिए इस आवेदक का बैंक ऑफ बरोड़ा दिख रहा है,
लेकिन महतारी वंदन योजना के आवेदन में इन्होंने ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट डीटेल जमा किया है।
तो इन्होंने पहले बैंक ऑफ बरोड़ा जाकर अपना आधार लिंक और डीबीटी इनैबल हटवा दिया
मतलब DE-SEEDING या DEE-LINK कराया फिर स्टेट बैंक जाकर वहाँ आधार लिंक और
डीबीटी इनैबल करवाने के लिए आवेदन दिया है।
यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत कार्ड 2023 Download करने का आसान तरीका
ध्यान रहे अगर गैस सिलिंडर की सब्सिडी भी बैंक ऑफ बरोड़ा में आती थी तो वो नहीं आएगी।
आपको गैस एजेंसी जाकर फिर से जिस बैंक खाते में सब्सिडी चाहिए उसकी जानकारी देनी होगी।
क्योंकि भारत सरकार गैस की सब्सिडी, पेंशन की राशि, किसानों को भुगतान आदि
डीबीटी सक्रिय बैंक खातों में ही देती है।
अब हम जानेंगे कि हमारा डीबीटी सक्रिय है या नहीं
ऊपर दिए चित्र में सबसे नीचे वाली लाइन में National Payments Corporation of India ( NPCI ) लिखा दिख रहा होगा।
NPCI भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित एक निगम है जिसे भारत में विभिन्न खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए एक मातृसंस्था के रूप में कल्पित किया गया है।
इसकी स्थापना 2008 में हुई और यह कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है। प्रमुख बैंकों का एक संघ इसका स्वामी है।
National Payments Corporation of India की वेबसाईट पर भी आपको पता चलेगा आपका DBT Enable है या नहीं
इसके लिए आपको NPCI कि आधिकारिक वेबसाईट https://www.npci.org.in/ पर जाना होगा। मोबाईल पर दायें साइड तीन बिन्दु पर क्लिक करके DESKTOP View मोड सिलेक्ट करना होगा। ताकि आपको काम का विकल्प दिख सके।
कुछ इस तरह
यहाँ Consumer वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपको Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको इस तरह का डायलॉग बॉक्स दिखेगा इसमे आपको आधार नंबर डालकर नीचे नीले रंग में लिखे captcha कोड को भरना है। जैसे नीले रंग के बॉक्स में लिखा erwbbt को नीचे Enter above Captcha भरना है।
आधार नंबर और captcha कोड डालने के बाद check status वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके आधार से जुड़े मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ध्यान रहे आपको एक निश्चित समय पर इसे चेक करना होगा। दायें साइड में session expires लाल रंग में लिखा है।
जैसा कि हम देख रहे हैं कि इस आवेदक का खाता Mapping status में InActive दिख रहा है। मतलब अभी इस आवेदक का डीबीटी ऐक्टिव नहीं है।
जैसा कि हम देख रहे हैं कि इस आवेदक का खाता Mapping status में Never enabled for DBT दिख रहा है। मतलब अभी इस आवेदक का किसी भी बैंक खाते से डीबीटी ऐक्टिव नहीं है।
अगर InActive की जगह आपको Enabled for DBT दिख रहा है तो आप बेफिक्र रहें।
इस आवेदक ने अपने आवेदन के दौरान बैंक ऑफ बरोड़ा की जगह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डीटेल दे दिया। इसलिए इस आवेदक ने पहले बैंक ऑफ बरोड़ा जाकर DBT mapping status को InActive करने के लिए आवेदन दिया फिर जब यहाँ इनका InActive दिखने लगा तब अगले दिन इन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच जाकर अपने एसबीआई खाते को Enabled for DBT करने के लिए आवेदन दिया है। 24 से 48 घंटे लगते हैं अपडेट होने में।
आवेदकों की अंतिम सूची आधिकारिक वेबसाईट पर https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antim-suchi जारी हो गई है।
अंतिम सूची में नाम दिख रहा है और डीबीटी इनैबल नहीं है तो आपके खाते में राशि का भुगतान नहीं होगा। इसलिए बैंक खाते को आधार से लिंक और डीबीटी सक्रिय करना जरूरी है।
रविवार के साथ ही अवकाश के दिन भी छत्तीसगढ़ में खुले रहेंगे बैंक
03 मार्च 2024..आवेदकों के बैंक खाते को आधार लिंक और डीबीटी इनैबल करने के लिए बैंक खुले रहेंगे। बैंक खाते से आधार लिंक करान बैंकों में भटक रही महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने रविवार और अन्य अवकाश के दिन भी बैंकों को खोलने का आदेश जारी किया है। ऐसे में महिलाएं अवकाश के दिनों में भी बैंकों में जाकर अपने एकाउंट से आधार लिंक करा सकेंगी। महिला व बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने शनिवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
अपात्र हुए 11 हजार से अधिक आवेदन, देखें कहाँ कितने आवेदन रद हुए
07 मार्च 2024.. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत सरकार ने 10 मार्च 2024 को योजना की किस्त की राशि सभी पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने का लक्ष्य रखा है।
यही वजह है कि महिलाओं द्वारा जमा किए गए आवेदनों की कमियों को दूर करने के साथ ही उन्हें आधार नंबर से लिंक कराने आदि के लिए आवेदकों को सूचित कर उनके सुधार करने के लिए कहा जा रहा है।
प्रथम चरण में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 70,26,352 आवेदन जमा हुए हैं। इनमें से 70,14,581 आवेदनों को पूर्ण जांच और परीक्षण के बाद मंजूरी दे दी गई है। इसी तरह शेष 11 हजार 771 आवेदन पूरे प्रदेश भर में रिजेक्ट किए गए हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए कई अविवाहित युवतियों और एकल पुरुषों ने भी आवेदन जमा कर दिए थे जो अपात्र किये गए हैं। जिनके अलावा निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करने वाले भी अपात्र हुए हैं।
सरकार ने कहा है कि छूटे हुए शेष आवेदकों को दूसरे चरण में भी आवेदन करने का मौका प्राप्त होगा और यह योजना सतत चलती रहेगी।
इससे उन महिलाओं को राहत मिलेगी जो अपने दस्तावेजी कमी या अन्य कारण से आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, वह दूसरे चरण में आवेदन कर सकेंगे।
बहरहाल पात्र पाए गए अप्रूव्ड 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करने की अग्रिम कार्रवाई सरकार करने जा रही है।
हमें खुशी होगी यदि आप इस जानकारी को अन्य जरूरतमंद तक साझा करें।
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमसे Facebook के माध्यम से जुड़ें
हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ें
नोट : योजना से संबंधित आगे की और जानकारी इसी पोस्ट पर अपडेट की जाएगी…