National news : सफल रहा 4 राज्यों में दो दिन का कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन
नई दिल्ली कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के तहत देश के चार राज्यों असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में ड्राई रन का आयोजन किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 28 और 29 दिसंबर को इन राज्यों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया। इन चारों राज्यों के दो जिलों में पांच जगहों पर ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन का मकसद वैक्सीन से पहले सारी तैयारियों का जायजा लेना है और कोई भी कमी हो तो उसमें सुधार करना है।
बता दें कि किसी भी वैक्सीन का ड्राई रन इसलिए किया जाता है, जिससे वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने से पहले इस बात का पता लगाया जा सके कि सब कुछ ठीक है। अगर कोई कमी है तो उसे ठीक किया जा सके। वैज्ञानिकों के मुताबिक ड्राई रन बिल्कुल उसी तरह होता है,
जिस तरह वैक्सीन लगाई जाएगी। ड्राई रन के दौरान लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाती है, सिर्फ उन लोगों का डेटा लिया जाता है और उसे अपलोड कर दिया जाता है। ड्राई रन के दौरान माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेजमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण हुआ।
को-विन (Co-Win) मोबाइल ऐप से रखी गई नजर
को-विन मोबाइल ऐप के जरिए ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन की हर गतिविधि पर नजर रखी गई। इस ऐप की खास बात ये है कि इसमें वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं, जानकारी और जरूरी डेटा को ऑनलाइन देखा जा सकता है। को-विन एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिससे कोविड-19 वैक्सीन डिलिवरी की रियल-टाइम में मॉनिटरिंग हो सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस ऐप से टीकाकरण की प्रक्रिया, प्रशासनिक क्रिया कलापों, टीकाकरण कर्मियों और उन लोगों के लिए एक मंच की तरह काम करेगा, जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है। सरकार पहले दो चरण में चुनिंदा लोगों को टीका लगवाएगी।
इनमें पहले चरण में सभी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को वैक्सीन का टीका लगेगा।