-आनलाइन भी करा सकते है पंजीयन, देश भर में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाने हैं
रायपुर : केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का एक साथ तिहरा लाभ हो रहा है। 300 यूनिट से ज्यादा बिजली बचत के साथ ही 78 हजार रुपये की छूट भी मिल रही है। वहीं पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है।
योजना के तहत देश भर में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाने हैं । छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस योजना को काफी पसंद किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में इस योजना के तहत लगभग 25 हजार लोगों को जोड़ना है।
जानकारी के अनुसार पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों में तीन किलोवाट का सोलर चलित बिजली कनेक्शन लग रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हितग्राहियों को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल रही है। साथ ही 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी और सस्ता ब्याज लोन भी दिया जा रहा है।
ऐसे होगी बचत
रूफटाप सोलर प्लांट की क्षमता एक से दो किलोवाट और 0 से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार, दो से तीन किलोवाट और 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत होने पर 60 हजार से 78 हजार, सोलर प्लांट की क्षमता तीन किलोवाट व उससे अधिक तथा 300 यूनिट से अधिक विद्युत खपत पर 78 हजार रुपये का अनुदान है। उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि भेजी जाएगी।
आनलाइन करें आवेदन
- योजना का लाभ चाहने वाले उपभोक्ता प्रधानमंत्री सूर्य घर डाट जीओवी डाट इन या मोबाइल में प्रधानमंत्री सूर्य घर एप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं।
- सबसे पहले, pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद, अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर के ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद, मांगी गई जानकारी – बिजली विवरण, मोबाइल नंबर, और अकाउंट नंबर अंकित करें।
केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत अधिकतर कंपनियां अपने उत्पादों को बाजार में ला रही हैं। इसके तहत घरों और दफ्तरों की छतों के लिए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ और पीएम-कुसुम योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप सोलर ऑन-ग्रिड इनवर्टर (Solar On-Grid Inverter) , सोलर हाइब्रिड इनवर्टर (solar hybrid inverter), सोलर माइक्रो इनवर्टर (solar micro inverter), बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और सोलर पंप कंट्रोलर की अपनी इनोवेटिव और उच्च तकनीक वाली नई सीरीज कंपनियों ने उतारी है।