हादसे के बाद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बना यह फैसला…

रायपुर (स्मार्ट सिटी). छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 45 मिनट का रास्ता तय करने के बाद आपको नवापारा, जो धर्मनगरी राजिम के पास है। सोमवार को यहाँ के एक मुस्लिम परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बस में सवार होकर कवर्धा जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए, इनमें से 10 की हालात गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है।

पुलिस टीम के साथ सिमगावासियों ने घायलों को पहुँचायी राहत।

यहाँ आज 11 अप्रैल 2017 को हनुमान जयंती पर स्थानीय बजरंग दल की ओर से विशाल शोभायात्रा निकलने वाली थी। लेकिन एक दिन पहले हुए इस हादसे के बाद नगर के बजरंग दल नामक हिन्दू संगठन ने मुस्लिम परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं और सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को स्थगित कर दिया।

हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले इस फैसले की नगर में काफी चर्चा है।

हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें  

आज ही अपने परिवार को दें ये जरूरी जानकारी…

 25 दूल्हों की बारात शहर में निकली एकसाथ…

चिश्तिया रंग में डूब गए सारे दीवाने ख्वाजा की महफ़िल में

Exit mobile version