Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर की टीम और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच पहला मुकाबला आज, रायपुर में होगा फाइनल

Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2022 का दूसरा सीजन 10 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें आठ टीमें नजर आएंगी। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, शेन वॉटसन जैसे कई खिलाड़ी खेलेंगे 23 दिनों तक चलने वाले इस सीरीज के दौरान प्रत्‍येक टीम 5 मैच खेलेगी। छत्तीसगढ़वासियों के लिए खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल रायपुर में होगा।

इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स और जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच पहली रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगी।

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के टिकट Book My Show पर उपलब्‍ध रहेंगे। मैचों के लाइव प्रसारण स्‍पोर्ट्स 18 पर होंगे। लाइव स्‍ट्रीमिंग वूट और जियो टीवी ऐप पर देख सकेंगे।

भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेगी। पहले चरण के सभी सात मैच कानपुर में खेले जाएंगे। इंदौर और देहरादून क्रमश: पांच और छह मैचों की मेजबानी करेंगे।

1 अक्‍टूबर को रायपुर में फाइनल मुकाबला

Road Safety World Series के 18 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। पांच मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे। रायपुर में 28 और 29 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 1 अक्‍टूबर को रायपुर में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Read Also: Sita Ramam Film 2022: एक ऐसी फिल्म जो छू लेगी आपका दिल

नॉकआउट मैच

फाइनल 1 अक्‍टूबर, 7:30 बजे
स्‍थान – शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम, रायपुर

आठ टीमों के खिलाड़ी कुछ इस तरह

इंडिया लीजेंड्स

न्‍यूजीलैंड लीजेंड्स

ऑस्‍ट्रेलिया लीजेंड्स 

वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स

इंग्‍लैंड लीजेंड्स 

श्रीलंका लीजेंड्स

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

बांग्‍लादेश लीजेंड्स 

Exit mobile version