जब भारतरत्न अटल बिहारी के साथ थिरके थे प्रधानमंत्री मोदी…

नई दिल्‍ली पूरे देश में आज होली का त्‍योहार कोविड-19 के डर के बीच मनाई जा रही है। कई राज्‍यों में घरों के भीतर ही होली खेलने की ताकीद की गई है। बाहर निकलकर होली भले न खेल सकें, पुरानी होलियों की यादें तो ताजा कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग पुरानी होलियों की तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं। इनमें एक तस्‍वीर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की भी है।

इस तस्‍वीर में वाजपेयी के साथ मोदी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आ रहे हैं। साथ में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं। वाजपेयी के घर पर हर साल होली के मौके पर बड़ा मजमा लगता था। पक्ष-विपक्ष के नेताओं की भीड़ जुटती थी और जमकर होली खेली जाती थी। वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तो वह अपने निवास पर होली मिलन का कार्यक्रम जरूर रखते थे। तब प्रधानमंत्री निवास को 7, रेसकोर्स रोड के नाम से जाना जाता था।

Exit mobile version