Chhattisgarh Info : शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु 30 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

सूरजपुर : विकासखण्ड भैयाथान के शासकीय उचित मूल्य दुकान का नवीन एजेंसी आबंटन

सूरजपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत से से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड भैयाथान के शासकीय उचित मूल्य दुकान केवरा, समौली, सिरसी, सांवारांवा, का नवीन एजेंसी आबंटन किया जाना हैं।

जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियों, वृहद आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृशि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वशासीय निकाय एवं इच्छुक संस्था से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

दुकानों के संचालन हेेतु इच्छुक संस्था 30 जनवरी 2021 कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक कार्यालय मे उपस्थित होकर अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव एवं अन्य दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।


    इसी प्रकार शहरी भटगांव (वार्ड क्रमांक 06 से 10 पं. जवाहरलाल नेहरू) के शा.उ.मू. दुकान का नवीन संचालन के लिए इन्छुक संस्था से आवेदन आमंत्रित किये गये है जो निर्धारित प्रारूप के साथ 23 जनवरी 2021 को कार्यालयीन समय 5 बजे कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

Exit mobile version