Breaking News

Generic Medicines: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

सस्ती दवा दुकानों से मिली पौने तीन करोड़ रुपये की छूट

रायगढ़। रियायती दरों में लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना शुरू की गई है। इससे लोगों के दवाई में आने वाले बेहिसाब खर्चा में लगाम लगा है, वही पॉकेट को भी बड़ी राहत मिली है।

जिलेवासियों द्वारा अब तक पौने तीन करोड़ रुपये का छूट का लाभ मिला है। शासन द्वारा लोगों को सस्ती दरों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की पहल से रायगढ़ जिलेवासियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं।

वर्तमान में जिले के कुल 11 स्थानों में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जहां लोगों को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।


अब तक 4 करोड़ से ऊपर की हुई दवा बिक्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल जब से धन्वंतरी मेडिकल सस्ती दवा दुकान जिले में प्रारंभ हुई है तब से 1 अगस्त तक कुल 4 करोड़ 37 लाख 33 हजार 251 रुपये की दवाई बिक्रय हो चुकी है।

जिसमें मिली छूट से जनसामान्य को 2 करोड़ 84 लाख 19 हजार 634 रुपये का फायदा हुआ है।

Health Tips: बरसात में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए रखें इन बातों का ख्याल


11 दवा दुकानें हो रही संचालित
वर्तमान में रायगढ़ जिले में 11 दवा दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसमें रायगढ़ शहर में दो दवा दुकानें एक अषर्फी देवी महिला चिकित्सालय व दूसरा पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड में चल रहा है।

जिले के सभी नगरीय निकाय मुख्यालय धरमजयगढ़, सरिया, पुसौर, लैलूंगा, बरमकेला, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, खरसिया एवं सारंगढ़ में दवा दुकान चल रही है।

मिलती है काफी किफायती दवाएं
बाराद्वार निवासी श्याम लाल यादव कहते है, अशर्फी देवी हॉस्पिटल में उनके बच्चे का इलाज के दौरान पता चला कि अशर्फी देवी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 70.10 प्रतिशत की छुट के साथ दवाई उपलब्ध है।

तब से वो यही से दवाई खरीदते है, यहां दवाइयां अन्य मेडिकल दुकान से सस्ती है। उन्हे तकरीबन 1110 रूपए की मेडिसिन के लिए मात्र 346 रूपए चुकाने पड़े।

धरमजयगढ़ निवासी अख्तर हुसैन कहते वो हमेशा जेनेरिक दवाइयां को प्राथमिकता देते है, यह बेहतर होने के साथ सस्ती होती है।

शासन की पहल से धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से काफ़ी छूट मिल रही है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी मिल रही है। जिससे जनसामान्य सस्ती दवाओं का लाभ उठा पा रहे है।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …