Breaking News

SIM CARD KYC : आपके नाम से कितने SIM चालू हैं? पता करें कुछ ही सेकेंड में

SIM CARD KYC : एक जनवरी 2024 से नए सिम कार्ड के लिए अब DIGITAL KYC डिजिटल केवाईसी की प्रक्रिया यानी PAPERLESS KYC पेपरलेस केवाईसी होगा।

इसके अलावा सिम बेचने वाले वेंडरों का भी पुलिस वेरिफिकेशन होगा। तभी वे सिम कार्ड बेच सकेंगे। अगर आपकी आइडी से कोई ऐसा सिम कार्ड ACTIVATE है। उसे आप उपयोग नहीं करते तो ऐसे सिम कार्ड आपके लिए मुसीबत बन सकते हैं। आपको इससे होने वाले खामियाजे को भुगतना पड़ सकता है।

आपके पहचान पत्र (आईडी) से रजिस्टर्ड सिम का गलत या गैर कानूनी गतिविधियां में भी इस्तेमाल हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम पंजीकृत हैं।

दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) आपके नाम पर कितने सिम एक्टिवेट हैं इसका पता लगाने में सहायता करती है। इसके लिए आपको जायद मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

आपको दूरसंचार विभाग के पोर्टल https://www.sancharsaathi.gov.in/ जाना होगा। इस पोर्टल में देशभर में चल रहे सभी मोबाइल नंबर का जानकारियाँ डेटाबेस के रूप में अपलोड की गई हैं। वेबसाईट के माध्यम से SPAM स्पैम और FRAUD फ्रॉड पर अंकुश लगाने का प्रयास है।

यहां से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम चालू हैं। यदि कोई आपकी ID पर सिम चला रहा है तब उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इस प्रोसेस में महज कुछ ही सेकंड का समय लगता है।

ID से कितने MOBILE SIM चालू हैं ऐसे पता लगाएं

  • इसके बाद आपको वेबसाईट के पेज पर थोड़ा नीचे आते ही आपको KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और नीचे OTP की मदद से लॉगइन करें।

  • अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
  • लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • इसके लिए नंबर और ‘Not my number’ या Not Required को सिलेक्ट करें।
  • अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
  • शिकायत करने के बाद आपको रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।
  • दिए गए नंबर को सुरक्षित रख लें ताकि बाद में आप Track कर सकें।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …