Breaking News

एक ऐसा जहाँ… हर इंसान के पास बराबर का मौका

रायपुर(स्मार्ट सिटी). उन आठों की एक ही कहानी थी। दिव्यांग होने के कारण जगह-जगह ठोकर खाई। कभी किसी ने धिक्कारा तो कभी किसी ने लाचार मानकर कुछ दे दिया। दया के पात्र तो वे सब थे ही, लेकिन अवसर उन्हें कोई देता नहीं। पढ़े-लिखे, युवा लेकिन बात ठहरती वहाँ, जहाँ ये कुछ कर भी पाएँगे? वे विकलाँग हैं! संयोग से आठों का मिलना एक ही जगह हुआ। साथ मिल जाए तो हिम्मत हो ही जाती है।

जब कोई रास्ता नहीं दिखता तब व्यक्ति उस वक़्त धरती में भी सुराख कर लेता है।

simpli life thinking handicapped-persons

आज ही अपने परिवार को दें ये जरूरी जानकारी…

सोच बदली, इरादा बदला और स्वाभिमान ने ठाना कि कुछ कर दिखाना है। इन स्वाभिमानी दिव्यांगों ने जीवन व्यापन के लिए गाय की सेवा करने का फैसला किया। छत्तीसगढ़ के बालोद स्थित मड़वापथरा गाँव के दिव्यांगों ने एकजुट होकर एक संगठन बनाया। उन्होंने अनूठा फैसला लेते हुए रानिमाई सियादेही 12 पठार से घिरे जंगल में एक गोशाला खोल ली। अपनी गोशाला का नाम इन्होंने ‘दिव्यांग पुनर्वास केंद्र’ रखा है।

simpli-life-run-by-handicapped-persons

गोशाला में एक साथ काम करना संभव नहीं था, तो प्रत्येक की समय सीमा तय की गई. गोशाला खोलने के समय आठ सदस्य ही थे, अब 40 हो चुके हैं। इनके बुलंद हौसले देख गांव के एक व्यक्ति भारत कोशरिया ने एक एकड़ जमीन इन्हें दान कर दी। गोशाला बनते ही और लोग भी आगे आए। आसपास गाँवों के कई लोगों ने अपनी गाय यहां दान कर दी। जंगल में गोशाला खोलने के विचार पर विकलांगों का कहना है कि पशुओं को चारे की समस्या न रहे, इसलिए ऐसा स्थान चुना।

30 वर्षीय भोज सिन्हा जन्म से पैर से दिव्यांग थी, इसलिए कुछ करने की इच्छा ही नहीं होती थी। सिलाई सिखने के बाद भी काम नहीं मिला। न ही अभी तक जीवन साथी मिला। फलस्वरूप गोशाला में आई। उन्होंने बताया कि, यहां मेहनत कर रोटी खाती हूं तो सुकून मिलता है।

पति की मौत बाद सास द्वारा घर से निकाली गई अंजनी कहती हैं कि मैं वैसे ही गोशाला देखने आई थी, अब यहीं रहने लगी हूं, घर जैसा माहौल लगता है।

इनके अलावा परिवार में महत्व नहीं मिला तो दिगंबर सोनबोईर भी सबकुछ छोड़ इन पशुओं की देखभाल करने यहाँ आ गए।

special story handicapped persons by simpli life click karo jindgi badlo

ये 40 दिव्यांग उन लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं, जो दिव्यांग होते हुए भी खुद को असहाय मानते हैं और जो नहीं हैं, उन्हें सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। इन स्वाभिमानी दिव्यांगों का कहना है कि 350 रुपए की पेंशन से जीवन नहीं चलता, इसलिए कुछ करना होता है।

simplilife cow milk mother like

कितना अच्छा हो इस गौशाला से सबक लेकर हम ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ हर इंसान के पास बराबर के मौका हों।

25 दूल्हों की बारात शहर में निकली एकसाथ…

हादसे के बाद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल…

चिश्तिया रंग में डूब गए सारे दीवाने ख्वाजा की महफ़िल में

About simplilife.com

Check Also

वैज्ञानिकों ने खोजी प्राचीन कृषि तकनीक, मुस्लिम विद्वानों का अहम योगदान

शोधकर्ताओं ने खोजी खोई हुई इस्लामिक खेती की तकनीकें, पानी की कमी से निपटने में …

Epfo : PF का पैसा चाहिए? ये रहा सबसे आसान तरीका…

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक महत्वपूर्ण बचत योजना है, जो आपके भविष्य को सुरक्षित …

AI की बनाई तस्वीर, किसकी है ये तकदीर? एआई निर्मित इमेज पर किसका अधिकार ? बड़ा सवाल…

AI की दुनिया में एक नया ड्रामा शुरू हो गया है, तस्वीरें तो बन गईं, …