सबसे कम उम्र में रोजा रखने वाली बनी हुमैरा

भोपाल। (शाहिद कामिल). रमजान मुबारक का 29वां और आखरी रोजा हुमैरा साजिद और उनके फैमिली के लिए हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया।

पांच साल की हुमैरा साजिद सबसे कम उम्र में रोजा रखने वाले रोजदारों में शामिल हो गईं।

हुमैरा ने रमजान के 29 रोजे पर अपना पहला रोजा रखा। कई दिनों से रोजा रखने की जिद कर रही हुमैरा ने रात को बाकायदा सेहरी की फजिर की नमाज अदी की।

दिनभर नमाज के साथ खेलते-खेलते दिन गुजारा।

शाम को रोजा इफ्तार में रिश्तेनाते दार जमा हुए। सबने उन्हें गुलपोशी करने के साथ तोहफे और हादिए दिए। तूतलाती भाषा में हुमैरा ने बताया कि अल्लाह को राजी करने के लिए रोजा रखा।

इन्हें भी पढ़े

कामिल की कलम से… नामचीन हस्तियों का पहला रोज़ा

इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं होंगे ठगी के शिकार

आज ही अपने परिवार को दें ये जरूरी जानकारी…

नन्हा फोटोग्राफर, जिसने अपने प्यारे से कैमरे में कैद की बेहतरीन तस्वीरें…

लड़की की ज़िद ऐसी…परिवार से लेकर फ़िल्म स्टार हुए मजबूर

तो इस तरह फिर से बसा सकते हैं किसी की खुशहाल ज़िन्दगी

एक ऐसा जहाँ… हर इंसान के पास बराबर का मौका

25 दूल्हों की बारात शहर में निकली एकसाथ…

हादसे के बाद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल…

चिश्तिया रंग में डूब गए सारे दीवाने ख्वाजा की महफ़िल में

महंगा मोबाईल खरीदना हुआ अब और भी आसान

Exit mobile version