NationalOtherStateTop News

अनूठी पहल : प्लास्टिक कचरे के बदले मिलेगा खाना, दिल्ली में खुला गारबेज कैफे

5 किलो प्लास्टिक कचरे के बदले मिलेगी 1 किलो मिठाई

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है। यहां नगर निगम ने एक मिठाई की दुकान के साथ मिलकर प्लास्टिक कचरे से छुटकारा पाने का अनोथा तरीका ढूंढ़ा है।

राजधानी के नजफगढ़ जोन स्थित वर्धमान प्लस सिटी मॉल नें डायमंड स्वीट्स ने गारबेज कैफे खोला है। जहां लोगों को प्लास्टिक कचरे के बदले खाना मिलेगा। इस कैफे में ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर या मिठाई कचरे देकर खा सकते हैं। बता दें दक्षिण दिल्ली नगर निगम से स्वच्छ भारत अभियान के तहत नजफगढ़ जो में मुहिम की शुरुआत की है।

इसके तहत लोगों को गारबेज कैफे में 1 किलो कचरे के बदले ब्रेक फास्ट या लंच या डिनर कर सकते हैं। अगर मन खुठ मीठा खाने का हो मिठाई भी ली जा सकती है। डिप्टी कमिश्नर राधा कृष्णा ने बताया कि जो लोग कचरा देकर जाते हैं। उसे डी कम्पोज किया जाता है। दुकानादर स्वच्छता मुहिम से जुड़ने पर कोई पैसा नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा, जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

नगर निगम लोगों से अपील कर रही है कि घर से निकलने वाले कचरे को किसी तरह से नष्ट करें।
डिप्टी कमिश्नर कृष्ण ने कहा कि कई दुकानदारों से बात चल रही है। फिलहाल सबसे पहले डायमंड स्वीट्स के मालिक हमारे साथ पहल में जुड़े हैं।

दुकान में इस मुहिम को लेकर एक स्लोगन भी लिखा गया है। जिसमें लिखा है, `Bring waste plastic from house and get free meal`. डायमंड स्वीट्स की मालिक पूजा शर्मा का कहना है कि दुकान सुबह से लेकर रात तक खुलती है। जो सुबह कचरा लाएंगे उन्हें ब्रेक फास्ट या मिठाई दी जाएगी।

जो लोग दिन में आएंगे उन्हें लंच या मिठाई और रात में कचरा लेकर आने वालों को डिनर या मिठाई मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि एक किलो प्लास्टिक कचरे पर आधा किलो मिठाई और पांच किलो प्लास्टिक कचरे पर 1 किलो मिठाई दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button