NationalOtherTop News

National news : बर्ड फ्लू के खतरे के बीच पोल्ट्री फार्म की 20 हजार मुर्गियों की मौत

बर्ड फ्लू से हरियाणा में हजारों पक्षी दम तोड़ चुके हैं।

चंडीगढ़ बर्ड फ्लू के खतरे के बीच हरियाणा में हजारों पक्षी दम तोड़ चुके हैं। यहां कोहंड एरिया में कैलाश पोल्ट्री और ओम पोल्ट्री फार्म के बाद अब रावल पोल्ट्री फार्म में भी 20 हजार मुर्गियों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पोल्ट्री फार्म के मालिक द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

पोल्ट्री फार्म के मालिकों का आरोप है कि सरकार के संबंधित विभाग की टीम केवल देखकर चली जाती है और पक्षियों के बचाव के लिए किसी तरह का एक्शन नहीं लेती। रावल पोल्ट्री फार्म के मालिक मदल लाल ने कहा- “हमारे फार्म पर करीब 55 हजार मुर्गियां हैं। जिनमें से 20 हजार मुर्गियों की मौत हो चुकी है।

इसी तरह राज्य में मुर्गियों की लगातार मौतें हो रही हैं, लेकिन प्रशासन भोपाल लैब से आने वाली रिपोर्ट के इंतजार में हाथ पर हाथ रखे बैठा है। जब तक रिपोर्ट आएगी, तब तक तो पोल्ट्री फार्मों पर लाखों मुर्गियां मर चुकी होंगी।“

यहां बीते करीब तीन हफ्ते के अंदर कोहंड में लगभग डेढ़ लाख मुर्गियों की मौत हो चुकी है।

तीसरा पोल्ट्री फार्म सामने आने के बाद पशुपालन विभाग की टीम पोल्ट्री फार्म पर पहुंची और मौका-ए-मुआयना किया। पशुपालन विभाग की टीम बुधवार को कोहंड पहुंची, जहां टीम ने ओम, कैलाश व रावल पोल्ट्री फार्म की स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एक के बाद एक पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों की मौतों के खुलासे से पोल्ट्री उद्योग में हड़कंप मचा हुआ है।

एक पोल्ट्री मालिक ने कहा कि, हमारे यहां पर टीम ने वीडियोग्राफी भी की और पोल्ट्री की देखरेख करने वालों से बात-चीत की। हालांकि, जैसे ही मीडिया का दल पशुपालन विभाग की टीम की तरफ बढ़ा तो टीम गाड़ियों में सवार होकर मौके से चली गई। उन्होंने कहा कि, फिलहाल विभागीय अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं हैं।

Thousands of birds have died in Haryana amid the threat of Chandigarh bird flu. After the Kailash Poultry and Om Poultry Farms in the Kohund area here, now a case of death of 20 thousand chickens has been reported in Rawal Poultry Farm. The poultry farm owner has been stirred up since it was revealed.

The owners of the poultry farm allege that the team of the concerned department of the government leaves only by looking and does not take any action to protect the birds. Madal Lal, owner of Rawal Poultry Farm, said- “ There are about 55 thousand chickens on our farm. Out of which 20 thousand chickens have died.

Similarly, there are constant deaths of chickens in the state, but the administration is sitting hand in hand waiting for the report coming from Bhopal lab. By the time the report comes, millions of chickens will have died on poultry farms. ”

Within the last three weeks, about one and a half lakh chickens have died in the kohand.

After the third poultry farm came to the fore, the team of Animal Husbandry Department reached the poultry farm and inspected the opportunity. The team of Animal Husbandry Department reached Kohund on Wednesday, where the team reviewed the condition of Om, Kailash and Rawal Poultry Farms. At the same time, the poultry industry has been stirred by the revelations of the deaths of chickens on successive poultry farms.

A poultry owner said that, the team here also videographed us and interacted with the poultry carers. However, as soon as the media team moved towards the team of Animal Husbandry Department, the team rode in vehicles and left the spot. He said that, at present, departmental officials are not ready to speak on this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button