Business MarketInternationalInternet MediaOtherStateTop News

स्टेनलेस स्टील की बनी पहली रियलमी वॉच लॉन्च

फ्लैश सेल 29 दिसंबर को 12 बजे रियलमीडॉटकॉम एवं फ्लिपकार्ट पर


रियल मी वॉच एस प्रो पहली रियलमी वॉच है, जो स्टेनलेस स्टील की बनी है. पहली बार एडवांस्ड ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले के साथ 3.5 सेमी एमोलेड टच स्क्रीन, 15 स्पोटर््स मोड, 5 एटीएम, जीपीएस सेंसर और विशाल 420 एमएएच बैटरी।. 9,999 रु. मूल्य में वॉच एस प्रो की पहली फ्लैश सेल 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रियलमीडॉटकॉम एवं फ्लिपकार्ट पर होगी।


रियल मी वॉच एस सेगमेंट में सबसे उपयोगी स्मार्टवॉच है, जो 3.3सेमी. विशाल कलर टचस्क्रीन, हार्ट रेट एवं एसपीओ2 मॉनिटर, 16 स्पोटर््स मोड तथा 390 एमएएच की बैटरी के साथ आती है। इस वॉच का मूल्य 4,999 रु. है। इसकी पहली फ्लैश सेल 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रियलमीडॉटकॉम एवं फ्लिपकार्ट पर होगी।

अब बिना डाउनपेमेंट के खरीदें नई बाइक ‘क्रूजर’

उपभोक्ता रियलमी वॉच एस सीरीज़ को 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे से 27 दिसंबर, रात 11:59 मिनट तक ऑर्डर कर सकते हैं और रियलमीडॉटकॉम पर विभिन्न ऑफरों का लाभ ले सकते हैं।
रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन को जोस लिवाई के सहयोग से डिज़ाईन किया गया है और यह यूज़र्स को 4,999 रु. में 8 जनवरी, 2021 को दोपहर 12 बजे से रियलमीडॉटकॉम एवं फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।


माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियल मी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप के अनुसार – ‘‘2020 का साल सबसे अलग रहा, लेकिन रियलमी में हमने उत्साहजनक विकास किए। इस साल, हमने एआईओटी सेगमेंट में प्रवेश किया और इस साल के अंत तक अनेक उपलब्धियां हासिल कीं। रियलमी वॉच का पहला वजऱ्न लगातार दो तिमाहियों – 2020 की दूसरी व तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला मॉडल था।

काउंटरप्वाईंट क्यू2 इंडिया हियरेबल्स रिपोर्ट के अनुसार 2020 की दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत के बाजार अंश के साथ टीडब्लूएस श्रेणी में हम नं. 1 के स्थान पर रहे। रियलमी वॉच एस सीरीज़ के साथ हम प्रीमियम स्मार्टवॉच के सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि उपभोक्ताओं को यह नया उत्पाद बहुत पसंद आएगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button