OtherState

’15 दिन में पट्टा दिए जाने का किया था वादा, 2 साल बाद भी वादा अधूरा’

⏸▶ बीरगांव में उद्योगपतियों को संरक्षण और गरीबो का हो रहा है शोषण – अमित

⏸▶ 15 दिन में पट्टा दिए जाने का किया था वादा, 15 महीने बीता 2 साल के बाद भी नहीं किया पूरा वादा।

⏸▶ हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उद्योगों से नहीं की जा रही है टैक्स की वसूली, 400 करोड़ से भी ज्यादा का प्रतिवर्ष नुकसान।

⏸⏸ भत्ता के बदले बेरोजगारों को धक्का, पेंशन के बदले बुजुर्गों को दे रहे है टेंशन

▶⏸ शराब बंदी के बजाय छत्तीसगढ़ बन गया शराब का मंडी

▶⏸ बीरगांव में जनता काँग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन, वादा निभाओ रैली में हजारों ने लिया भाग, सरकार को 10 दिन का दिया अल्टीमेटम

▶⏸ हजारों महिलाओं ने उठाया गुलाबी झंडा, किया निगम का घेराव

▶⏸ नेता प्रतिपक्ष काँग्रेस नेता भीखम देवांगन व भाजपा नेता डॉ शकील ने किया जनता काँग्रेस का थामा दामन।

▶⏸ भाजपा काँग्रेस से जनता का हुआ मोह भंग, जनता काँग्रेस को मिलेगा बीरगांव में मौका – ओम प्रकाश देवांगन

▶⏸ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया बीरगांव नगर निगम – भीखम देवांगन

▶⏸ तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों का मिट्टी और मुरम को भी बेच खा रहे है – डॉ शकील

▶⏸ बीरगांव की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे – एवज देवांगन

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिसम्बर 2020। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा आज बीरगांव में जंगी प्रदर्शन किया गया, बीरगांव नगर निगम के घेराव में वादा निभाओ रैली निकालकर हजारों लोगों ने भाग लिया, बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथों ने गुलाबी झंडा थाम कर नगर निगम को घेरा इस दौरान युवा जनता कांग्रेसी और पुलिस के बीच घण्टो झूमाझटकी हुई।

नगर निगम घेराव के पहले बुधवारी बाजार, बीरगांव में वादा निभाओ सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी, पार्टी अध्यक्ष श्री अमित जोगी, महामंत्री श्री महेश देवांगन, जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश देवांगन और जनता काँग्रेस के महापौर प्रत्याशी श्री एवज देवांगन की उपस्थिति में बीरगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष काँग्रेस नेता श्री भीखम देवांगन और भाजपा ने नेता डॉ शकील ने जनता काँग्रेस में विश्वास जताते हुए जनता कांग्रेस का दामन थामा।

इस दौरान पार्टी सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी ने कहा अमीर धरती के गरीबों को अमीर बनाना और उनके स्वाभिमान जगाने का सपना जोगी ने देखा था। जिसको पूरा करेंगे बीरगांव की जनता के हक की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान अमित जोगी ने कहा बीरगांव में उद्योगपतियों को संरक्षण और गरीबो का शोषण हो रहा है , गंगा जल को हाथों में लेकर सरकार बनने के बाद 15 महीने में पट्टा देने का वादा किया था 15 महीने बीत गए, 2 साल होने को पर पट्टा नहीं मिला, युवा बेरोजगारों को 2500 भत्ता के बदले धक्का, बुजुर्गों को 1500 पेंशन के बदले टेंशन दे रहे है और एक एक दुकान शराबबंदी करने के बजाय छत्तीसगढ़ को शराब का मंडी बना दिया।

अमित जोगी ने कहा जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे हर परिवार को मकान,मालिकाना हक और हर हाथ को काम देंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश देवांगन ने कहा काँग्रेस भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है, बीरगांव की जनता ने दोनों को मौका दिया पर उन्होंने ने विकास कम विनाश ज्यादा किया है।

महापौर पद प्रत्याशी श्री एवज देवांगन ने सरकार पर उद्योगपतियीं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा माननीय हाइकोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय उद्योगों से करोड़ों रुपया टैक्स की राशि की वसूली नहीं की जा रही है जिससे निगम को 400 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हो रहा है, सरकार ने बीरगांव की जनता के साथ वादा खिलाफी किया है अब बीरगांव के तकदीर और तस्वीर को जनता काँग्रेस बदलेगी।

आज के वादा निभाओ रैली और नगर निगम घेराव में पार्टी सुप्रीमों डॉ रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी, महामंत्री श्री महेश देवांगन, जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश देवांगन, महापौर पद के प्रबल दावेदार श्री एवज देवांगन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष भीखम देवांगन, डॉ शकील , अजीत जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका पॉल, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष उदय चरण बंजारे, अजीत जोगी छात्र मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि चंद्र वंशी, रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ अमीन खान, महेंद्र चंद्राकर, बीरगांव ब्लाक अध्यक्ष बेदराम साहू जी, रूखमणी साहू, नीना यूसुफ, वार्ड क्रमांक 27 पार्षद नीतू उइके रिंकू रंधावा, राजीव कश्यप, राज साहू, विक्रम नेताम, शोभा ठाकुर, डॉ मनहोमन मनहरे, मन्सू निहाल, मजदूर नेता नन्हू दीवान जी,जीवन यादव, मो.फिरोज खान, ओमप्रकाश साहू, बल्लू बंजारे, मन्नुबंजारे, जोहन चतुर्वेदी, दुर्गेश साहू, रजत साहू, मोहित साहू, यशवंत पाटिल, विपिन चौबे, भूपेन्द्र साहू, ध्रुव राजपूत, टाकेश्वर साहू, रविकुमार साहू,डॉ जागंडे,कमलेश वर्मा, रोशन ध्रुव, वासु मानिकपुरी, भागवत साहू, नानक साहू, शहीद आलम,रब्बानी, खुर्शीद, सम्मी जौहरी, रंजित साहू,धन्नूराम साहू, रतन साहू, विमला साहू, योगेश्वरी साहू, राधिका साहू, विजय साहू, प्रह्लाद उईके, कैलाश उईके, मानबाई जगत, कांति वर्मा, भगत हरवंश ,परसु निषाद, वेद देवांगन, दुर्गा यादव, करन शुक्ला, मुन्ना कुर्रे, जीतू बंजारे,शमसूल आलम, अजय देवांगन, हितेश कुमार, सनी तिवारी, विवेक कुमार, अजय सेन, डेमन धीवर, वेद कुमार साहू, ,राजा राज बंजारे, चन्द्र प्रकाश तोड़े, अंतु इंदुल्कर, सोनू गुप्ता, रोशन सचदेवा, मनीष धीवर, सुजीत डहरिया सहित हजारों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बीरगांव की जनता जनार्दन उपस्थित थी।

भगवानू नायक
मुख्य प्रवक्ता
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

https://www.facebook.com/533560906781120/posts/2040732529397276/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button