AllChhattisgarh

सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में गणतंत्र दिवस समारोह सोल्लास सम्पन्न

कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों का सम्मान

रायपुर । सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सेजबहार जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रदीप देशमुख व कालोनी के वरिष्ठ जनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । उन्होंने देश के बलिदानी सपूतों को नमन करते हुए गणंतत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी ।

प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में 72वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गौतम ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कोरोनाकाल में कालोनी अपनी विशिष्ट सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को कपडे़ और श्रीफल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दीपक चौधरी ने किया । उक्त कार्यक्रम में अमित कुमार, हेमराव सिरगिरे, धनेश दिवाकर, प्रभात विश्वकर्मा, परम सोनकर, डाँ गुलाब प्रधान आदि सहित कालोनी के गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्तिथि रही ।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant