EducationalOtherStateTop News

Educational : जवाहर योजना अन्तर्गत प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

दुर्ग राज्य शासन के द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के माध्यम से जवाहर आदिम जाति उत्कर्ष योजना क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के लाभ हेतु राज्य शासन द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा पाचवीं में नियमित अध्ययनरत हो तथा चैथीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये जाने के साथ पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राज्य शासन आदिम जाति व अनुसूचित जाति विभाग के माध्यम से जिला स्तरीय उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ रहने खाने व सामान्य चिकित्सा का व्यय शासन द्वारा किया जायेगा। ग्राम पंचायत, जनपद तथा नगर पंचायत क्षेत्र के शालाओं में ही अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

चयनित विद्यार्थियों को योजनांतर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बारहवीं परीक्षा तक ही निर्धारित लाभ की पात्रता होगी। इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में ही 19 फरवरी 2021 तक जमा करें। आवेदन पत्र शाला प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच कर 25 फरवरी 2021 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 27 फरवरी 2021 तक समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कार्यालयीन समय तक जमा किया जाएगा। परीक्षा 7 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button