Job InfoOtherState

Job info: डाटा एंट्री आपरेटर, छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए आवेदन…

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से छात्रावास अधीक्षक, डाटा एंट्री आपरेटर,परिचारक जैसे पदों पर भर्ती के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी थी, इससे पहले ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है।

चूंकि चुनाव और व्यापमं अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण प्रक्रिया आगे बढ़ नहीं पाई है। अब नई सरकार गठन और व्यापमं के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद व्यापमं की ओर से भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।


व्यापमं ने सहमति के लिए संबंधित विभागों को लिखा पत्र

संबंधित विभागों को पत्र लिखकर सहमति मांगी है। वहां से सहमति मिलते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अलग-अलग विभागों में 1085 पदों पर भर्ती होना है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग की तरफ से छात्रावास अधीक्षक की सीधी भर्ती की जाएगी। इसके तहत कुल 300 पदों पर भर्ती होगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 के 785 पदों पर भर्ती होगी।इसके लिए पहले ही विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अपेक्स बैंक में सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा चुके हैं। जल्द ही भर्ती परीक्षा के लिए समय सारणी जारी की जाएगी।

4 फरवरी को होगी सहायक और कनिष्ठ इंजीनियर की परीक्षा

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी में होने वाली सहायक व कनिष्ठ इंजीनियर भर्ती के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। व्यापमं की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए 29 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

भर्ती परीक्षा दो पालियों में चार फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रदेश के आठ जिला मुख्यालयों में होगी। कनिष्ठ अभियंता सिविल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल की भर्ती परीक्षा प्रथम पाली में होगी। वही सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल पद के लिए भर्ती परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button