EducationalOtherStateTop News

Chhattisgarh news: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम बघेल से…

नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के संबंध में चर्चा हुई

रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पदाधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात किए।

आईसीएआई ने विगत महीने अपने स्टूडेंट्स नेशनल कांफ्रेंस में सरकार से 5 एकड़ जमीन मांगी थी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री जी ने उसी वक्त कार्यक्रम में की थी।

आईसीएआई के अध्यक्ष रवि ग्वालानी ने बताया कि यह फाइल अभी एनआरडीए में रुकी हुई है, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मिलकर त्वरित कार्यवाही का आवेदन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने अधिकारियों को इस विषय पर दिशानिर्देश दिए। शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवम यूको बैंक के डायरेक्टर रवि अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि हम जल्द से जल्द इसका भूमि पूजन आपके हाथों से करवाना चाहते हैं।

मध्य परिषद के अध्यक्ष किशोर बरडिया ने मुख्यमंत्री को आईसीएआई दिल्ली हेडक्वार्टर आने का न्योता दिया, जिसे मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि आगे कभी कार्यक्रम जरूर बनाएंगे।

ज्ञात हो कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आईसीएआई का एक बहुत बड़ा कैंपस सेटअप होता है जिसमें एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी के जैसे कोर्स चलते रहते हैं देश और विदेश से बच्चे शिक्षा लेने आते हैं, लगभग 100 करोड़ की लागत से यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनता है जिसके लिए राज्य सरकार से जमीन नवा रायपुर में मांगी जा रही है।

Related Articles

Back to top button