EducationalOtherStateTop News

Chhattisgarh news : प्रमुख सचिव ने शिक्षकों को दिए बच्चों को सरल तरीके से अंग्रेजी सिखाने के टिप्स

शिक्षकों को ड़ेढ घंटे तक पढ़ाया

रायपुर, 08 फरवरी 2021

 प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यापन कराने वाले नवाचारी शिक्षकों द्वारा गठित अंग्रेजी विषय की प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी) की राज्य स्तरीय बैठक में अचानक पहुंचे। डॉ. शुक्ला ने शिक्षकों से अंग्रेजी भाषा के अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याओं से प्रत्यक्ष रूप से अवगत हुए।

उन्होंने शिक्षकों को अंग्रेजी कैसे सरल ढंग से बच्चों को कैसे सिखाई जा सकती है इसके छोटे-छोटे टिप्स भी दिए। शिक्षकों के अंग्रेजी भाषा के अध्यापन के अनुभव को सुनकर प्रमुख सचिव अपने आप को रोक नहीं सके और अपना अनुभव शेयर करते हुए शिक्षकों को स्वयं ड़ेढ घंटे बोर्ड पर चाक से लिखकर अंग्रेजी सीखने के नवाचारी उपाय बताएं। उन्होंने शिक्षकों को अंग्रेजी सीखने के लिए बच्चों में ललक उत्पन्न करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने शिक्षकों से कहा कि अंग्रेजी को बच्चे परीक्षा पास करने के लिए एक विषय न मानकर इसे अपनी साधारण बोल-चाल की भाषा में शामिल करते हुए व्यावहारिक जीवन में अंग्रेजी की उपयोगिता और आवश्यकता को समझ सकें। उन्होंने पीएलसी की आवश्यकता और महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक छोटे-छोटे समूह बनाकर अपनी नवाचारी गतिविधियों को एक-दूसरे से साझा करेंगे तो इसका लाभ राज्य के अन्य बच्चों और शिक्षकों को होगा। 

उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्तर पर गठित प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी) राज्य स्तर पर कोविड के समय जब शालाएं बंद है ऐसी परिस्थिति में छत्तीसगढ़ के सक्रिय नवाचारी शिक्षकों द्वारा बच्चों के अध्ययन-अध्यापन को जारी रखने के लिए ऑनलाइन कक्षा के साथ-साथ मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल, मोटर सायकिल गुरूजी जैसे नवाचारी गतिविधियों से नवाचारी शिक्षा दे रहें हैं।

अब इसी क्रम में सेकेण्डरी स्तर पर शिक्षकों के द्वारा प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी गठित कर बच्चों को नवाचारी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। विगत दिनों प्रमुख सचिव की उपस्थिति में सेकेण्डरी स्तर पर गणित और विज्ञान समूह के शिक्षकों ने पीएलसी गठित कर एक-दूसरे के सीखने-खिखाने के कार्य को शेयरिंग और पेयरिंग कर कठिन अवधारणा को समझना आसान किया है। 

राज्य स्तर पर गठित पीएलसी की बैठक में मुख्य रूप से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट, श्री योगेश शिवहरे, समग्र शिक्षा से डॉ. एम. सुधीश, टेक्निकल एक्सपर्ट श्री सत्यजीत अय्यर और सौरभ, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सहायक प्राध्यापकगण, शाखा प्रभारी के साथ नवगठित अंग्रेजी पीएलसी के सदस्य उपस्थित थे।

पीएलसी दल ने देखा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल

प्राथमिक स्तर पर गठित राज्य स्तरीय सक्रिय पीएलसी दल के सदस्यों ने बी.पी. पुजारी शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर का अवलोकन किया। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत खुले इस इंग्लिश मीडियम स्कूल की विभिन्न गतिविधियों से परिचित हुए। सदस्यों ने स्कूल विद्यालय के स्टॉफ से चर्चा की। 

राज्य स्तरीय इस पीएलसी दल में सीतापुर से अनिता तिवारी, अम्बिकापुर प्रमिला कुशवाहा, बिलासपुर से सावित्री सेन, बलौदाबाजार से सीमा मिश्रा, दुर्ग से नंदनी देशमुख, बालोद से श्रीमती कौर, अभनपुर से राजश्री साहू, धरसीवां से तस्कीन खान, रायपुर से रीता मंडल शामिल थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button